लोपेज आब्रादोर होंगे मैक्सिको के नए राष्ट्रपति, इस पद पर चुने जाने वाले पहले वामपंथी नेता; ट्रम्प ने दी बधाई
मैक्सिको सिटी. आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर सोमवार को मैक्सिको के नए राष्ट्रपति चुने गए। वे इस पद पर बैठने वाले देश के पहले वामपंथी नेता होंगे। राष्ट्रपति पद के लिए मैक्सिको में रविवार को मतदान हुआ, जिसमें 64 वर्षीय लोपेज को करीब 53 फीसदी वोट मिले। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में रहने वाले 1.2 करोड़ मैक्सिकन ने भी उनका समर्थन किया। लोपेज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की अप्रवासी नीतियों के विरोधी माने जाते हैं। उनका कहना है कि अमेरिका में बाहरी लोगों को बसाया जाना चाहिए। अमेरिका में मैक्सिको के लोगों का प्रवेश रोकने के लिए सीमा पर दीवार बनाने की बात कह चुके ट्रम्प ने भी लोपेज को राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story