वाइफ को डॉगी की तरह घुमाने वाले टायकून का बंगला, दिखता है ऐसा
मल्टीमिलेनियर टोबैको टायकून ट्रैवर्स कैंडीमैन बेनॉन अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और वाइल्ड पार्टीज को लेकर खबरों में रहते हैं। ये सभी पार्टीज उनके 24 करोड़ के आलाशीन गोल्ड कोस्ट मेन्शन में होती हैं। यहां वो अपनी वाइफ ताएशा और बच्चों के साथ रहते हैं। हर पार्टी के लिए थीम के हिसाब से इसके गार्डन को तैयार किया जाता है। बता दें, कैंडीमैन के नाम से मशहूर ट्रैवर्स वाइफ के गले में पट्टा डालकर घुमाने के चलते सुर्खियों में आया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story