वीडियो: दुनिया का सबसे लंबा सी-ब्रिज, बनाने में लगा 60 आइफिल टॉवर के बराबर स्टील
इंटरनेशनल/ बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को झुहाई से दुनिया के सबसे बड़े सी-ब्रिज का उद्घाटन किया। 55 किमी लंबा यह पुल चीन के झुहाई को हॉन्गकॉन्ग और मकाऊ को जोड़ता है। चीनी अधिकारियों ने इसे इन्फ्रास्ट्रक्चर की नई मिसाल बताया है। हॉन्गकॉन्ग के मीडिया का दावा है कि पुल में मॉनिटरिंग इतनी तेज है कि अगर ड्राइवर 20 सेकंड के अंतराल में तीन बार भी जम्हाई लेता है तो कंट्रोल रूम उसे तुरंत अलर्ट कर देता है। यह पुल 2009 में बनना शुरू हुआ था। इस पुल के जरिए झुहाई से हॉन्गकॉन्ग महज 45 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। अभी यहां से हॉन्गकॉन्ग पहुंचने में 4 घंटे लगते हैं। पुल को ऐसा डिजाइन किया गया है कि भूकंप और तूफान जैसी स्थिति में भी इसे कोई नुकसान नहीं होगा। इसे बनाने में करीब 40 हजार टन स्टील इस्तेमाल हुआ, जो कि 60 आइफिल टॉवर के बराबर है। देखिए वीडियो…
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story