Uncategorized

वेटर ने सैंडविच बनाने में देरी की, कस्टमर ने गोली मारकर हत्या कर दी



बोबिग्नी. पेरिस के रेस्त्रां में शुक्रवार को एक कस्टमर ने वेटर की गोली मारकर हत्या कर दी। दरअसल, वेटर ने सैंडविच बनाने में देरी कर दी थी। इस बात से कस्टमर नाराज हो गया था। घटना के बाद वेटर के सहकर्मी ने पुलिस को सूचना दी।सूत्र के मुताबिक,28 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सैंडविच बनाने में हुई देरी के बाद कस्टमर ने अपना आपा खो दिया। उसनेवेटर को गोली मार दी। पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। हादसे के बाद से हीआरोपी युवक फरार है।लोग शनिवार को भी रेस्त्रां के बाहर इकट्ठा हुए। वहां मौजूद युवक ने कहा कि एक सैंडविच के लिए उसकी हत्या कर दी गई। एक 29 वर्षीय महिला ने कहा कि यह दुख की बात है। कुछ महीने पहले ही रेस्त्रां खोला गया था।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


प्रतीकात्मक फोटो।

Source: bhaskar international story