वेनेजुएला में महंगाई दर 10 लाख फीसदी पहुंचने का अनुमान, नकदी का संकट इतना कि डेबिट-क्रेडिट कार्ड से दान ले रहे चर्च
वेनेजुएला में चार साल से मंदी का दौर जारी है। महंगाई दर 10 लाख फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है। बदहाल अर्थव्यवस्था को देखते हुए चर्चों और पादरियों ने एटीएम कार्ड (प्लास्टिक मनी) से किया जाने वाला दान भी स्वीकार करने का ऐलान किया है। पहले चर्च दानपेटियों में डाला गया पैसा ही स्वीकार करते थे। वेनेजुएला में लोगों को करीब डेढ़ डॉलर (करीब 105 रुपए) तनख्वाह मिल रही है। लोगों के बैंक खातों में पैसा नहीं है। काफी लोग कंगाल हो गए हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story