Uncategorized

वॉशिंगटन लौटने के बाद ट्रम्प ने कहा- उत्तर कोरिया से अब कोई खतरा नहीं, सब आराम की नींद लें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन के साथ ऐतिहासिक समिट में हिस्सा लेने के बाद बुधवार को वॉशिंगटन लौटे। एंड्रूय एयरबेस पर उतरते ही ट्रम्प ने समिट की सफलता गिनाते हुए दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में ट्रम्प ने लिखा कि अब उत्तर कोरिया की तरफ से परमाणु हमले का कोई खतरा नहीं है। वहीं दूसरे ट्वीट में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस उत्तर कोरिया को सबसे बड़ी और खतरनाक परेशानी माना जाता था, वो अब और नहीं है। अब सब आराम से सो सकते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story