वो अकेला और सामने 25 खूंखार आतंकवादी, फिर जो हुआ वो उस पर यकीन नहीं होगा
वो अकेला था। हांथ बंधे हुए थे। सामने थे 25 खूंखार आतंकवादी। पाकिस्तान के बॉर्डर से लगे आफगानिस्तान के पकतिका प्रांत में तालिबानियों का दबदबा है। 14 मार्च को यहीं से आतंकवादियों ने अव्वल खान नाम के एक शख्स और एक पुलिस अफसर को किडनैप कर लिया। आतंकवादियों ने पुलिस अफसर को तो मार दिया औऱ 36 साल के अव्वल खान को ले गए अपने अड्डे पर।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story