वो चीखता रहा, दर्द से तड़पता रहा, उसका शरीर जलता रहा और वो आग की लपटे अपने शरीर पर लिए भागता रहा
वीडियो डेस्क।आए दिन इंटरनेट पर वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिनमें कई बार चौंकाने वाली तस्वीर नजर आती है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स फुटपाथ पर मौजूद 56 साल के एक बेघर आदमी को जिंदा आग के हवाले कर देता है। खबर के मुताबिक शख्स बेघर आदमी के पास आता है और झगड़ने लगता है। उसके बाद वह उसे पीटता है और गैस स्प्रे कर आग लगा देता है। आग लगते ही 56 साल का आदमी चीखता है और दौड़ लगा देता है। खबर ब्राजील की बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक जले हुए आदमी को Santa Casa de Santos के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story