शरणार्थी बच्चों को परिवार से अलग रखने के विरोध में महिला स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी पर चढ़ी, उतारने में 3 घंटे लगे
न्यूयॉर्क. अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इमिग्रेशन पॉलिसी का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर बुधवार को एक महिला स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बेस पर चढ़ गई और करीब 3 घंटे तक वहां बैठी रही उसकी मांग थी कि जब तक शरणार्थी शिविर में बंद सभी बच्चे छोड़ नहीं दिए जाते तब तक वह स्टैच्यू से नहीं उतरेगी। पुलिस अफसरों ने महिला को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। फिर अफसर रस्सी के सहारे ऊपर चढ़े और महिला को जबरन उतारा। बाद में उसे हिरासत में ले लिया गया। स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की ऊंचाई 305.6 फीट है। महिला 200 फीट तक चढ़ने में कामयाब हो गई थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story