शहर की आधी से ज्यादा आबादी ड्रग्स की शिकार, सड़कों पर ऐसा रहता है हाल
ड्रग्स अमेरिका को बुरी तरह अपने शिकंजे में कसता जा रहा है। पिछले एक साल में यहां ड्रग्स ओवरडोज के चलते 64 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। यहां बड़ी संख्या में लोग ऑपरेशन, चाइल्डबर्थ और चोट में दी जाने वाली पेनकिलर के आदी बनते हैं। फिर ये महंगी दवाएं इस्तेमाल न कर पाने पर विकल्प के तौर पर हेरोइन और फेन्टेनिल जैसे ड्रग्स को चुनते हैं। फिलाडेल्फिया का केंसिंग्टन एवेन्यू इनका सबसे बड़ा ठिकाना है। फोटोग्राफर जेफरी स्टॉकब्रिज ने यहां का हाल अपने कैमरे में कैद किया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story