शारजाह से इस्तांबुल जा रहा प्लेन ईरान में क्रैश: सभी 11 महिला पैसेंजर्स की मौत, मलबे में मिली लाशें
संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से तुर्की के इस्तांबुल जा रहा एक प्राइवेट प्लेन ईरान में हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में प्लेन में सवार सभी 11 पैसेंजर्स के मारे जाने की बात सामने आई है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस प्लेन में सभी पैसेंजर्स महिलाएं थीं। ईरान के पहाड़ी इलाके में देर रात तेज बारिश के चलते ये हादसा हुआ। प्लेन की पहचान बॉम्बाडिया सीएल 604 के तौर पर हुई है। इस प्राइवेट बिजनेस जेट का टेल नंबर TC-TRB था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story