Uncategorized

सपने में आता था मरा हुआ बच्चा, कैमरा लगाया तो सामने आया ये स




इंटरनेशनल डेस्क। न्यूयॉर्क में रहने वाले एक Adam Ellis नाम के शख्स ने बच्चे के घोस्ट जैसी इमेज शेयर की है उनका दावा है कि ये मरा हुआ बच्चा उन्हें आधी रात को सपने में आकर डराता था और उन्हें मारना चाहता है। Adam की माने तो ये बच्चा जैसा फोटो में दिख रहा है वो वैसा ही उनके सपने में दिखाई देता है और उन्होंने एविडेंस के तौर पर बच्चे के घोस्ट की पिक्चर क्लिक की। बता दें कि Adam ने अगस्त में एक वीडियो भी शेयर किया था जो कि सिक्युरिटी कैमरे से रिकॉर्ड किया गया था..वीडियो में पैरानॉर्मल एक्टिविटी कैप्चर हुईं थी वो वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Adam Ellis Clicks Kids Ghost Paranormal Activity

Source: bhaskar international story