Uncategorized

सलमान खान समेत 5 सेलिब्रिटीज पर अमेरिका में मामला दर्ज, कॉन्सर्ट रद्द होने पर रुपए वापस नहीं लौटाने का आरोप

अमेरिका में सलमान खान समेत पांच बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर मुकदमा दायर किया गया है। इसमें कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, रणवीर सिंह और प्रभुदेवा शामिल हैं। वायब्रेंट मीडिया ग्रुप इन सभी के साथ 2013 में एक कॉन्सर्ट करने वाला था, लेकिन शो रद्द हो गया। इसके लिए पांचों सेलेब्रिटिज को एडवांस भुगतान किया गया था। आरोप है कि कॉन्सर्ट रद्द होने के बाद आज तक रुपए नहीं लौटाए गए। 10 जून को वायब्रेंट ग्रुप ने शिकागो की एक अदालत में सभी पर मामला दर्ज किया है। इसके अलावा कंपनी ने उनके एजेंट मैट्रिक्स इंडिया एंटरटेनमेंट कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड और यशराज फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड पर भी मामला दर्ज किया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story