Uncategorized

सांप के साथ भारी पड़ सकता है खिलवाड़, इस शख्स को सिर में किया हमला




इंटरनेशनल डेस्क। सांप के साथ खिलवाड़ करना खतरनाक साबित हो सकता है। सोशल मीडिया एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स जहरीले सांप के साथ खेल रहा है। वीडियो साफ दिखाई दे रहा ये सांप से जरा भी नही डरता है सांप को चिढ़ाने की बार- बार कोशिश करता है। लेकिन आखिर में सांप इस पर हमला कर देता है। बड़ी मुश्किल से ये सांप से खुद को बचा पाता है। गनीमत रही वो बच जाता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Man gets bit in the head after blowing a snake

Source: bhaskar international story