साउथ अफ्रीकी प्रेसिडेंट जुमा का इस्तीफा, बोले- पार्टी का फैसला सही नहीं लेकिन मैं अनुशासित सदस्य
साउथ अफ्रीका के प्रेसिडेंट जैकब जुमा ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी पार्टी (अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस) के फैसले से सहमत नहीं हूं लेकिन मैं पार्टी का अनुशासित मेंबर हूं। करप्शन मामले में भारतीय मूल के बिजनेसमैन गुप्ता ब्रदर्स- अजय, अतुल और राजेश के अरेस्ट होने के बाद राष्ट्रपति जैकब जुमा की मुश्किलें और बढ़ गई थीं। सत्ताधारी पार्टी अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस ने जुमा को इस्तीफा देने के आदेश दिए थे। गुप्ता परिवार को जुमा का करीबी माना जाता है। आरोप है कि जुमा ने सत्ता का इस्तेमाल कर गुप्ता ब्रदर्स को करोड़ों का फायदा पहुंचाया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story