Uncategorized

सिंगापुर पार्लियामेंट में फेसबुक के रिप्रजेंटेटर से हुए तीखे सवाल, ऐसे निकाली हेकड़ी

कैंब्रिज एनालिटिका डाटा लीक विवाद के चलते फेसबुक को काफी विरोध का सामना करना पड़ा रहा है। सिंगापुर में पार्लियामेंट्री हियरिंग के दौरान फेसबुक के प्रतिनिधि से तीखे सवाल किए गए। हियरिंग फेक न्यूज को लेकर हो रही थी। जिसमें 10 सांसदों के साथ फेसबुक, गूगल और ट्विटर के प्रतिनिधि मौजूद थे। हियरिंग में तय किया जाना था कि फेक न्यूज से कैसे निपटा जाए। लेकिन इस दौरान सिंगापुर के लॉ एंड होम अफेयर्स मिनिस्टर के. षणमुगम ने फेसबुक के प्रतिनिधि सिमोन मिलनर से डाटा लीक से जुड़ा सवाल पूछ लिया। जवाब में मिलनर ने कहा कि यहां सवाल की रिलेवेंसी नहीं है तो फिर मिनिस्टर ने काफी तल्ख लहजे में मिलनर को जवाब देते हुए सवाल की रिलेवेंसी को समझाया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story