Uncategorized

सीरिया-रूस सेना के विद्राेहियों पर हमले जारी, 5 दिन में 97 बच्चों समेत 403 की मौत, 22 अस्पताल तबाह

सीरिया और रूस की गठबंधन सेना के लगातार छठवें दिन विद्रोहियों के गढ़ घोउटा पर हमले जारी रहे। यहां 5 दिन में 97 बच्चों समेत 403 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। पिछले 72 घंटे में 22 अस्पताल और डिस्पेंसरी तबाह हो गए हैं। मानवाधिकार संगठन सीरियन आब्जर्वेटरी के मुताबिक रविवार के बाद से अब तक हमलों में करीब 1500 लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज भी नहीं हो पा रहा है। सबसे बुरी स्थिति बच्चों की है। उन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा है। हालांकि डोउमा शहर का सबसे बड़ा हॉस्पिटल चल रहा है। पर यहां इतने डॉक्टर और नर्स नहीं हैं, जो हर किसी की मदद कर सकें।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story