सीरिया: UN सिक्युरिटी काउंसिल ने मंजूर किया 30 दिन का संघर्ष विराम, 6 दिन में मारे जा चुके हैं 500 से ज्यादा नागरिक, 100 से ज्यादा बच्चे
सीरिया में सेना और विद्रोहियों के बीच जारी संघर्ष को रोकने और घायलों के इलाज और राहत-बचाव कार्य के लिए यूनाइटेड नेशंस सिक्युरिटी काउंसिल (UNSC) ने रविवार को 30 दिन का संघर्ष विराम प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया। हालांकि, इसमें विद्रोहियों को शामिल नहीं किया गया है। यानी संघर्ष विराम सिर्फ सेना की तरफ से होगा। बता दें कि सीरिया के ईस्टर्न घोउटा में युद्ध की वजह से पिछले 6 दिनों में करीब 500 नागरिक मारे जा चुके हैं, जिनमें 100 से ज्यादा बच्चे हैं। मानवाधिकार संगठन सीरियन आब्जर्वेटरी के मुताबिक, रविवार के बाद से अब तक हमलों में करीब 1500 लोग घायल हुए हैं। लोगों की मदद के लिए पिछले कई दिनों से UNSC के सदस्यों के बीच सहमति नहीं बन पा रही थी। हालांकि, अमेरिका की पहल के बाद रविवार को ये प्रस्ताव पास कराया गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story