सैमसंग के वाइस चेयरमैन की आधी सजा माफ, रिहा हुए; राष्ट्रपति को घूस देने का था आरोप
साउथ कोरिया की एक कोर्ट ने सोमवार को टेक-जाएंट कंपनी सैमसंग के वारिस ली जे-योंग को जेल से रिहा कर दिया। ली पर करप्शन के कई आरोप थे। जिसके लिए उन्हें 5 साल की सजा मिली थी। सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने करप्शन और घूस के कई आरोपों को हटा दिया। कोर्ट ने उनकी सजा भी घटाकर ढाई साल कर दी। हालांकि, ली को जेल से रिहा करने का फैसला कोर्ट ने अपने अधिकार से लिया। बता दें कि पिछले साल अगस्त में लोअर कोर्ट ने ली को साउथ कोरिया के एक्स-प्रेसिडेंट पार्क गे ह्यून समेत कई लोगों को रिश्वत खिलाने और करप्शन जैसे केसेज में दोषी पाया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story