Uncategorized

सोने से जड़ा है यहां के सुल्तान का ये महल, अंदर से दिखता है ऐसा

ब्रुनेई आज अपना नेशनल डे सेलिब्रेट कर रहा है। यहां के सुल्तान हसनल बोलकिया की गिनती दुनिया के रईस सुल्तानों में होती है। उनके पास 1363 अरब रुपए की दौलत है। हसनल सोने से जड़े महल में रहते हैं, जिसका नाम इस्ताना नुरुल इमान है। ये ब्रुनेई की कैपिटल सिटी बंदन सेरी बेगावन में नदी के किनारे पर मौजूद है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story