Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
स्कूबा डाइवर को तालाब में मिली 60 साल पहले खोई अंगूठी, असली मालिक का पता लगाकर लौटाई - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

स्कूबा डाइवर को तालाब में मिली 60 साल पहले खोई अंगूठी, असली मालिक का पता लगाकर लौटाई



वॉशिंगटन. अमेरिका के मैसाच्युसेट्स में रहने वाली एक दंपती को उम्मीद भी नहीं होगी कि 60 साल बाद उन्हें अपनी खोई हुई अंगूठी मिल जाएगी। यह मुमकिन हुआ बॉस्टन के रहने वाले एक स्कूबा डाइवर लुक बेरुब की बदौलत जो डाइविंग के साथ-साथ कई मौकों पर अपना मेटल डिटेक्टर लेकर तालाब और समुद्र की गहराइयों में उतर जाते हैं। यहां वे कीमती पत्थर और वस्तुएं ढूंढने में समय देते हैं।

  1. हाल ही में बेरुब जब स्कूबा डाइविंग के लिए शहर के हैंसन स्थित तालाब में उतरे तो उन्हें 1960 की एक अंगूठी मिली। बेरुब के मुताबिक, सोने की अंगूठी में आगे की तरफ ही शहर में मौजूद एक स्कूल का नाम छपा था। साथ ही WJW जैसे तीन अक्षर गढ़े थे।

  2. बेरुब का कहना है कि घर लौटने के बाद उन्होंने स्कूल के बारे में सर्च किया। चूंकि अंगूठी में पहचान जाहिर करने वाले अक्षर थे, इसीलिए वे उसे उसके सही मालिक तक लौटाना चाहते थे।

  3. बेरुब ने इसके बाद गेट ऑफ हेवन स्कूल के पूर्व छात्रों के एक पेज को जॉइन करने की कोशिश की। जब उन्होंने मैसेज में अंगूठी का जिक्र किया तो एक मॉडरेटर ने उन्हें ग्रुप में ले लिया।इसके बाद बेरुब ने खोई अंगूठी के बारे में पोस्ट लिखा।

  4. इसका फायदा यह हुआ कि बॉस्टन के साऊदी इलाके में रहने वाले विलियम जोसेफ वेडल की बेटी क्रिस्टीन ने पोस्ट देख लिया और अंगूठी को अपने पिता को दिखाया। 77 साल के जोसेफ ने एक बार में ही अंगूठी को पहचान लिया।

  5. क्रिस्टीन के मुताबिक, अंगूठी की पहचान के बाद उन्होंने बेरुब से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि पिता जोसेफ ने अंगूठी अपनी प्रेमिका को दी थी, जिन्होंने इसे खो दिया था। इसके बाद बेरुब ने अंगूठी जोसेफ को सौंप दी।

  6. बेरुब के मुताबिक, वे पिछले करीब 12-13 सालों से डाइविंग कर रहे हैं। हालांकि, मेटल डिटेक्टर लेकर डाइविंग करना उन्होंने चार साल पहले ही शुरू किया। अब तक उनके पास 100 से ज्यादा अंगूठियां इकट्ठा हो चुकी हैं। ज्यादातर में उनके मालिकों की पहचान नहीं मिली, जिसकी वजह से इन्हें लौटाया नहीं जा सका।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      Luke Berube, Scuba diver finds 10-carat gold ring in Massachusetts pond, Retruns to owner


      Luke Berube, Scuba diver finds 10-carat gold ring in Massachusetts pond, Retruns to owner

      Source: bhaskar international story