स्कूल में एक साल पहले हुई गोलीबारी में बची लड़की की मौत, पुलिस को खुदकुशी का शक
न्यूयॉर्क. फ्लोरिडा के पार्कलैंड में स्थित स्टोनमैन डगलस हाईस्कूल की एक स्टूडेंटसिडनी आएलो की रविवार को मौत हो गई। न्यूज एजेंसीकी रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है। मृतका केसिर में गोली लगने का निशान मिला है।कोरल स्प्रिंग पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि छात्रा की मौत किन परिस्थितियों में हुई? अगर इस बात का कोई कनेक्शन है तो वह पिछले साल हाईस्कूल में हुई गोलीबारी से हो सकता है।
कम्युनिटी में शोक की लहर
छात्रा की मौत की खबर से पार्कलैंड कम्युनिटी में शोक की लहर है। पूर्व मार्जोरी स्टोनमैन डगलस स्कूल की स्टूडेंट सिडनी आएलो की मौत 17 मार्च को हुई थी। शुक्रवार को आइलो का अंतिम संस्कार किया गया।
अवसाद का शिकार थी
न्यूज एजेंसी कोआइलो की मां ने बताया कि स्कूल में हुए हमले में बच जाने के बावजूद आइलो अवसाद का शिकार रहीं। लंबे समय तक उसका इलाज भी चला।
हमले में दो बच्चे बच गए थे
14 फरवरी 2018 को बंदूकधारी ने हाईस्कूल में गोलीबारी की थी। इस हमले में 14 विद्यार्थी और तीन स्टाफ मेंबर मारे गए थे, जबकि 17 लोग घायल हुए थे। इस दौरान दो बच्चे बच गए थे, जिनमें से एक आइलो थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story