स्टीव इर्विन के बेटे ने मगरमच्छ के साथ फोटो पोस्ट की, पिता की 15 साल पहले ऐसी ही तस्वीर सामने आई थी
मेलबर्न. विश्व में मगरमच्छों के जानकार के तौर पर कोई मशहूरहै, तो वे ऑस्ट्रेलिया के स्टीव इर्विन थे। उन्होंने अपना सारा जीवन सरीसृपों (रेंगने वाले जीवों) के साथ बिताया था। उनका बेटा रॉबर्ट क्लेरेंस भी उनकी ही राह पर ही चल रहाहै। रॉबर्ट ने अपने पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए मगरमच्छ के साथ वाली वैसी ही फोटो शेयर की है, जैसी 15 साल पहले स्टीव ने की थी।
खास बात यह है कि 15 साल पहले स्टीव ने जिस मगरमच्छ के साथ जिस जगह पर फोटो खिंचवाई थी, उनके बेटे ने भी उसी मगरमच्छ और उसी जगह पर यह फोटो ली है। रॉबर्ट ने बुधवार को यह फोटो ट्विटर पर शेयर की। मगरमच्छ का नाम मरे है।
18 साल के रॉबर्ट ने ट्वीट किया, ‘‘पिता और मैं मरे को खाना खिलाते हुए। उसी जगह पर, उसी मगरमच्छ को, दो फोटो 15 साल बाद।’’ रॉबर्ट फोटो में अपने पिता की तरह ही दिख रहे हैं। रॉबर्ट ने पिता की तरह ही कपड़े और जूते पहने थे।
स्टीव की 44 साल की उम्र में 4 सितंबर 2006 को मौत हो गई थी। समुद्र में शूटिंग के दौरानस्टिंग रे मछली ने उन्हें दंश मार दिया था। तब रॉबर्ट करीब 3 साल के थे। स्टीव की बड़ी बहन बिंदी और पत्नी टेरी उनका जू संभाल रहे हैं। जू में करीब 1200 जानवर हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story