Uncategorized

स्निफर डॉग ने 10 टन कोकीन पकड़ी, माफिया सरगना ने उसका सिर लाने वाले को 48 लाख रुपए इनाम देने का ऐलान किया

कोलंबियाई पुलिस में मादा स्निफर डॉग सॉम्ब्रा काफी मशहूर है। सॉम्ब्रा को पुलिस सुरक्षा दी गई है। वजह ये है कि सॉम्ब्रा ने इस साल की शुरुआत में 10 कोकीन पकड़वाई थी। इसके चलते कोलंबिया के सबसे बड़े माफिया गैंग अरबेनोस के सरगना ने सॉम्ब्रा का सिर लाने वाले को 50 लाख रु. (53 हजार पौंड) का इनाम देने का ऐलान किया है। बीते कुछ सालों में सॉम्ब्रा 245 मुजरिमों को गिरफ्तार करवा चुकी है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story