हनीमून के दौरान ज्वालामुखी में 50 फीट नीचे गिरा पति, पत्नी ने बचाया
फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका). हनीमून के दौरान सुप्त ज्वालामुखीमें50 फीटनीचेगिर गएपति को पत्नी ने साहस सेबचा लिया। घटना 18 जुलाई की है। फ्लोरिडा के क्ले चेस्टैनऔर उनकी पत्नी एकैमी ने हनीमून के लिए कैरेबियाई सागर स्थित माउंट लियमाइगा पर्वत के सेंट किट्स की चोटी वाले इलाके को चुना था।
दोनों ने 3700 किमी की चढ़ाई चढ़ी। ज्वालामुखी के पास पहुंचकर क्ले गिर गए। घटना के वक्त दोनों के पास कोई नहीं था। पत्नी ने धैर्य बनाए रखा और साहस दिखाते हुए पहले पति को बाहर निकाला और फिर जख्मी पति को सहारा देकर 3.2 किमी दूरबेस तक पहुंची। क्ले के सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोट आई थी। बेससे फोर्ट लॉडरडेल और फिर 20 लाख रुपए में मेडिकल चार्टर्ड प्लेन बुक कर फ्लोरिडा पहुंचे। यहां इलाज के बाद चेस्टैन अब खतरे से बाहर हैं।
चेस्टैन के मुताबिक, ‘‘हम पहाड़ पर थे। इसी दौरानज्वालामुखी केक्रेटर की गहराई में मौजूद हरियाली ने मुझे बहुत लुभाया। हालांकि, मुझे गहराई से डर लगता था। फिर भी मैं खुद को रोक नहीं सका और नीचे उतरता चला गया। खड़ीढलान होने से मैं फिसला और किसी हिमखंड की तरह लुढ़कता हुआ चट्टान से जा टकराया।’’
एकैमीने बताया, ‘‘सिर में चोट लगने पर क्ले जोर से मदद को चिल्लाए, लेकिन वहां कोई नहीं था। न ही कोई मोबाइल सेवा थी। ऐसे में मुझे ही क्ले को सहारा देकर बेस तक ले जाना था। हम तीन घंटे में बेस तक पहुंचे थे।’’
डॉक्टर्स के मुताबिक, ‘‘चेस्टैन को सिर, नाक और गर्दन में चोंटे हैं। खोपड़ी में चोट लगनेके कारण खून काफी बह गया, लेकिन उनकी कोई भी हड्डी नहीं टूटी है। वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story