Uncategorized

हेलमेट नहीं लगाने पर सिख का चालान काटा, बाद में अफसरों ने माफी मांगी



इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पेशावर में गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस के अफसरों ने सिख से माफी मांगी। दरअसल मंगलवार को बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने के लिए सिख का चालान काट दिया गया था।

  1. ट्रैफिक पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि सिख युवक का गलती से चालान कट गया। सिख समुदाय के कुछ हमारे पास इस बात की शिकायत लेकर आए थे। इसके बाद अफसरों ने उनसे माफी मांग ली।

  2. प्रवक्ता ने यह भी बताया कि सिखों को मोटरसाइकिल चलाते वक्त हेलमेट पहनने से छूट दी गई है। उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान की विधानसभा में इस मुद्दे पर बहस की संभावना है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      प्रतीकात्मक फोटो।

      Source: bhaskar international story