हैकर्स ने सिंगापुर के 25% लोगों का निजी डेटा चुराया; उन्हें यह भी पता कि प्रधानमंत्री कौन सी दवाएं लेते हैं
हैकर्स ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग समेत करीब 25% आबादी यानी 15 लाख लोगों का निजी डेटा चुरा लिए। सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, हैकर्स ने यह डेटा सरकारी स्वास्थ्य विभाग के डेटाबेस पर हमला करके हासिल किए। हैकर्स के पास 1 मई 2015 से 4 जुलाई 2018 के बीच क्लीनिक गए लोगों का डेटा मौजूद है। इसमें लोगों के नाम, पते, सेहत और इलाज से जुड़ी जानकारियां मौजूद हैं। हालांकि, सरकार का दावा है कि हैकर्स ने किसी के डेटा में बदलाव नहीं किया है। न ही डिलीट किया है। इसके अलावा डेटाबेस में मौजूद जांच रिपोर्टों को हैक नहीं किया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story