होम मेड डिवाइसों से प्रतिभागियों ने नदी में लगाई छलांग, मकसद चैरिटी के लिए पैसे जुटाना
मेलबर्न.मेलबर्न में एक अनोखा फेस्ट करवाया जाता है जिसे मूंबा फेस्टिवल कहा जाता है। इसमें कंपीटिटर होम मेड डिवाइस से यारा नदी पर जंप करते हैं। इस बार भी मूंबा फेस्ट के दौरान करवाई गई सालाना बर्डमैन रैली के दौरान प्रतिभागियों ने इसमें भारी उत्साह से भाग लिया। इस फेस्ट से जुटाई गई आय को चैरिटी के लिए दिया जाएगा।
मैकेनिकल असिस्टेंस के बिना ही प्रतिभागियों को नदी में कूदना होता है। इसके लिए 12 फीट बड़ा एक प्लेटफार्म बनाया गया था। इस बार के मुकाबलों का विनर मार्क रीस काे घोषित किया गया जिन्होंने 23 फीट की छलांग लगाई। रीस 16000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर की राशि चैरिटी के लिए जुटाने में कामयाब रहे। अपनी हाइट से आधी साइज की रॉकेट शेप्ड डिवाइस जिसे स्काई हाईड्रेंट नाम दिया गया है, से उन्होंने जंप किया।
इन पैमानों पर खरे उतरने वाले कैंडिडेट ही चुने जाते हैं विनर
जंप के दौरान ज्यादा से ज्यादा समय के लिए हवा में रहने वाले प्रतिभागी को विनर घोषित किया जाता है। जंप की ऊंचाई के अलावा कंटेस्टेंट को उनके कॉस्ट्यूम, प्री जंप परफॉरमेंस और चैरिटी के लिए कितनी राशि जुटा पाए, इन तीन पैमानों के आधार पर भी विनर घोषित किया जाता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story