1 साल 7 महीने की इस बच्ची के लिए इज्जत से सिर झुकाना चाहिए, दुनिया से जाते-जाते भी बचा गई 3 बच्चों की जान
वीडियो डेस्क. 1 साल 7 महीने की अलोंड्रा टॉरस एरिस (Alondra Torres Arias) ने जो किया, उसे जानकर आप भी इज्जत करने लगेंगे। मेक्सिको के मॉन्टेरी शहर में रहने वाली अलोंड्रा को निमोनिया हुआ था, जिसके चलते उसका ब्रेन डेड हो गया। डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया, तब उसके माता-पिता ने अलोंड्रा की दोनों किडनी और लिवर डोनेट करने का फैसला किया, जिससे 3 बच्चों को नई जिंदगी मिली। इस बड़े फैसले के लिए Nuevo Leon hospital के डॉक्टर्स और नर्स स्टाफ ने भी अलोंड्रा का गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरा स्टाफ अलोंड्रा के सम्मान में लाइन लगाकर खड़ा है, वहीं जैसे ही उसका बेड नजदीक आता है, तभी हाथ ऊपर कर दुआ मांगते हैं और थैंक यू कहते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स भी अलोंड्रा और उसके पैरेंट्स की तारीफ कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story