1 घंटे में कर देगी 3 स्विमिंग पूल के बराबर गहरा गड्ढा, ऐसी है चीन की ये मशीन
चीन ने कुछ ही दिन पहले एशिया का अबतक का सबसे एडवांस और सबसे बड़ा ड्रेजिंग शिप तियानकुन लॉन्च किया था। आइलैंड मेकर के नाम से फेमस इस 140 मीटर लंबे शिप से सिर्फ 35 मिनट में तीन स्विमिंग पूल के बराबर समुद्र खोदा जा सकता है। दुनियाभर के एक्सपर्ट्स का मानना है कि चीन ने इस आइलैंड मेकर को साउथ चाइना सी और भारत के आसपास अपना नियंत्रण बढ़ाने के लिए बनाया है। बता दें कि चीन पर पहले से ही कई विवादित क्षेत्रों में अपना कब्जा बताता रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story