Uncategorized

10 साल तक किसान समझता रहा मामूली पत्थर, लेकिन राज खुला तो एक झटके में हो गया अरबपति

फिलीपींस में एक मछुआरे के पास 10 साल तक 670 करोड़ का मोती पड़ा रहा। लेकिन वो गरीबी में अपनी जिंदगी गुजारता रहा। दरअसल मछुआरे को पता ही नहीं था कि उसके बिस्तर के नीचे जो चीज पड़ी हुई है वो 670 करोड़ रुपए का कीमती मोती है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब उसका घर जल गया और वो दूसरी जगह जाने लगा तो उसने वो एक पर्यटन अधिकारी को सौंपा। जब उस अधिकारी ने देखा तो दंग रह गया। वो हीरा था जिसकी कीमत करोड़ों में थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story