130 अनाथ बच्चे पायलट बन सकें इसलिए एयरलाइन दे रही ट्रेनिंग, खर्च भी उठा रही
बीजिंग. चीन की लिली एयरलाइन 130 अनाथ बच्चों को ट्रेनिंग दे रही है ताकि वे भविष्य में पायलट बन सकें। ट्रेनिंग में यह भी बताया जा रहा है कि हवाई यात्रा के दौरान आने वाली दिक्कतों को कैसे दूर किया जाए। लिली एयरलाइन की ओर से बताया गया कि हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा अनाथ बच्चों की मदद करना है,जिससे कि वे अपना भविष्य सुधार सकें।
कोर्स इंस्ट्रक्टर चांग ही ने बताया- एयरलाइन ने इस ट्रेनिंग के लिए एक निबंध प्रतियोगिता रखी थी। इसका शीर्षक था- आपको पायलट बनना क्यों पसंद है। प्रतियोगिता में लिओनिंग अनाथ स्कूल के 130 बच्चों को चुना गया। जिन्हें विमान की तकनीकी जानकारियां दी जा रही हैं। चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय के नवीनतम आंकड़े बताते हैं कि देशभर में अनाथ बच्चों की कुल संख्या अब 3,43,000 है। यह पिछले 3 साल में 30% तक कम हो गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story