1300 साल पुरानी है पुनर्जन्म की ये कहानी, सच जानकर भी नहीं होगा यकीन
पुनर्जन्म की बात में कोई सच्चाई है या नहीं? ये कहना बहुत मुश्किल है। आमतौर पर पुनर्जन्म की जो कहानियां सामने आती रही हैं, वो 100 साल या उसके आस-पास की होती हैं। पर भूटान के शाही परिवार के राजकुमार की ये कहानी 1300 साल से ज्यादा पुरानी है। 4 साल के प्रिंस जिग्मी जिग्तेन आंग्चुक ने दावा किया कि उसने पिछले जन्म में प्राचीन नालंदा यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी। पिछले साल वो अपने परिवार के साथ नालंदा घूमने भी आए थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story