14 साल के बच्चे ने वीडियो गेम खेलकर एक साल में 1.4 करोड़ रुपए कमाए
न्यूयॉर्क. 14 साल के बच्चे ग्रिफिन स्पिकोस्की ने वीडियो गेम खेलकर पिछले साल 2 लाख डॉलर (1.4 करोड़ रुपए) कमा लिए। ग्रिफिन हर रोज 8 घंटे वीडियो गेम फोर्टनाइट खेलता है। अपने वीडियो वो अपने यू-ट्यूब चैनल स्केपटिक पर नियमित अपलोड करता है। ग्रिफिन के चैनल पर विज्ञापनदाताओं और स्पॉन्सरशिप से उसकी लगातार इनकम होती रहती है।
ग्रिफिन के चैनल के 12 लाख सब्सक्राइबर हैं। उसके वीडियोज को 7.1 करोड़ व्यू मिल चुके हैं। पेरेंट्स का कहना है कि ग्रिफिन का ध्यान वीडियो गेम्स पर ही रहता है। इसके प्रति बच्चे के जोश और कामयाबी पर उन्हें ताज्जुब होता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रिफिन की कमाई को देखते हुए पेरेंट्स ने उसके लिए फाइनेंशियल एडवाइजर और एकाउंटेंट भी रख दिया है। ग्रिफिन पिछले साल तब चर्चाओं में आया जब उसने एक जाने-माने फोर्टनाइट गेम प्लेयर को हराया था। इसका वीडियो उसने यू-ट्यूब पर अपलोड किया जिसे 75 लाख व्यू मिले थे। इससे ग्रिफिन को 100 डॉलर की पहली कमाई हुई।
एक इंटरव्यू में ग्रिफिन के पेरेंट्स ने बताया कि गेम्स के प्रति बच्चे को लगाव को देखते हुए हमने उसे हाई स्कूल से निकालने का फैसला लिया। क्योंकि, दो तरह की दुनिया (वर्चुअल और रियल) में लाइफ मैनेज करने में ग्रिफिन को संघर्ष करना पड़ रहा था। ग्रिफिन अब ऑनलाइन मीडियम से स्कूल की पढ़ाई कर रहा है।
ग्रिफिन ई-स्पोर्ट्स गेमर के रूप में नाम कमाना चाहता है। परेंट्स के मुताबिक उसने 3 साल की उम्र से वीडियो गेम खेलना शुरू कर दिया था। रिश्तेदार कहते हैं कि गेमिंग में बच्चों का कोई भविष्य नहीं है। लेकिन, ग्रिफिन के पेरेंट्स की सोच अलग है। उन्हें नहीं लगता कि ग्रिफिन को 9 से 5 बजे की नौकरी करने की जरूरत है। बल्कि वो बच्चे को उसकी पसंद का काम एंजॉय करने की आजादी देने में भरोसा रखते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story