150 साल से घर के पीछे दबे थे 8 मटके, अंदर छिपा था करोड़ों का खजाना
पिछले साल फरवरी में इस कपल ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। कैलिफोर्निया में रहने वाला ये कपल कई साल से इस घर में रह रहा था। एक दिन अचानक अपने कुत्ते को टहलाते हुए इनकी नजर घर के पीछे पेड़ के नीचे छिपी किसी चीज पर पड़ी। वैसे तो अभी तक वो उस जगह से कई बार गुजर चुके थे लेकिन कभी उन्होंने इस तरफ ध्यान नहीं दिया था। उन्होंने पास जाकर मिट्टी हटाई। उन्होंने देखा कि वहां आठ एल्युमिनियम की कैन दबी हुई थी। उन्होंने इन मटकों को बाहर निकाला और जब अंदर देखा तो उनकी हैरानी का ठिकाना नहीं रहा। इनके अंदर सोने के सिक्के गीली मिट्टी के अंदर दबे हुए थे। कपल ने तुरंत मटकों को बाहर निकाला और घर ले आए। उन्होंने सच जानने के लिए लोकल एक्सपर्ट्स को बुलाया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story