Uncategorized

16 साल से सिर्फ जंग देख रहा है ये देश, PHOTOS में दिखती है तबाही

आज से 16 साल पहले अमेरिका ने अफगानिस्तान से आतंक का सफाया करने के लिए ‘एन्ड्यूरिंग फ्रीडम’ नाम का एक मिशन शुरू किया था। इस मिशन का मकसद 9/11 हमलों के जिम्मेदार आतंकी संगठन अल-कायदा और तालिबान को जड़ से खत्म करना था। हालांकि, 16 साल बाद आज भी अमेरिका को आतंक के खिलाफ जंग में कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है, उलट अफगानिस्तान को इस जंग की भारी कीमत चुकानी पड़ी है। जहां एक तरफ अमेरिकी सेना और नाटो के हमलों में अफगानिस्तान के हजारों आम नागरिक मारे गए हैं। वहीं, देश का करीब एक-तिहाई से ज्यादा हिस्सा अब भी तालिबान के कब्जे में है। इस जंग को अफगानिस्तान में धार्मिक कट्‌टरपंथ बढ़ने की बड़ी वजह माना जाता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story