Sexual Violenceअपराध और जुर्म

दो बच्चियों की कीमत 8 हजार रुपये, 2 साल तक होता रहा रेप

राजस्थान से बाल तस्करी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। झारखंड की दो नाबालिग बच्चियों को कथित रूप से खरीदकर राजस्थान के भीलवाड़ा जिले लाया गया, बंधुआ मजदूर बनाकर रखा गया और दो साल तक कई लोगों ने उनका रेप किया। आखिरकार दोनों नाबालिग बच्चियां रायला स्थित एक निर्जन इंडस्ट्रियल साइट से भागने में सफल रहीं, जहां उन्हें बंदी बनाया गया था।

Source : Navbharat times