Uncategorized

25 साल की मिस मॉस्को ने मलेशिया के 49 साल के किंग से शादी की



कुआलालंपुर. रूस की ब्यूटी क्वीन मलेशिया की प्रथम महिला बन गई हैं। 2015 में मिस मॉस्को रहीं ओक्साना वोवोदीना (25) ने मलेशियाई किंग मुहम्मद पंचम (49) से शादी कर ली है। इस साल अप्रैल में ओक्साना ने ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम अपनाया था। ओक्साना का नाम अब रिहाना हो चुका है।

Russia

मुहम्मद पंचम का पूरा नाम तेंगकू मुहम्मद फारिस पेत्रा इबनी तेंगकू इस्माइल पेत्रा है। उन्हें यांग दी-पर्तुआन (योर मेजेस्टी) संबोधन से बुलाया जाता है। मुहम्मद और ओक्साना की शादी मॉस्को के एक उपनगरीय इलाके बारविखा में हुई। ओक्साना के पिता डॉक्टर हैं। वह चीन-थाईलैंड में मॉडलिंग कर चुकी हैं।

4 साल पहले हुई थी मुलाकात

मुहम्मद ने 2016 में मलेशिया की गद्दी संभाली थी। मुहम्मद और ओक्साना की मुलाकात कैसे हुई थी, इस बात का खुलासा नहीं किया गया। ओक्साना के मुताबिक, ‘‘स्कूल के वक्त मैं डाकू की तरह थी। मुझे बाइक औरस्केटिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना पसंद था। लेकिन आज मुझे लगता है कि पुरुष को ही परिवार का प्रमुख होना चाहिए और उसे किसी भी सूरत में महिला से कम कमाने वाला नहीं होना चाहिए।’’

अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट हैं ओक्साना
ओक्साना ने प्लेखानोव रशियन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया है। शादी के बाद ओक्साना क्या नाम लिखेंगी, इस पर कुआलालंपुर राजमहल ने बताया कि प्रथम महिला अब रिहाना ओक्साना गोर्बातेंको (पिता का सरनेम) नाम लिखेंगी। ओक्साना के पिता ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं। ओक्साना के मुताबिक,‘‘स्कूल में मैं अपनी क्लास में सबसे ऊंची और स्लिम थी। इसे लेकर तब मैं डरती थी। यूनिवर्सिटी जाकर पता चला कि दरअसल ये तो मेरी ताकत है। लोग मुझ पर ध्यान देते थे।’’

Russia

कभी बॉयफ्रेंड नहीं रहा
ओक्साना कहती हैं,‘‘मेरा कभी कोई बॉयफ्रेंड नहीं रहा, क्योंकि मुझे सही व्यक्ति नहीं मिला। मेरी हॉबी थी कि महिलाओं के लिए कपड़े सिलूं, जो मैंने किया भी। ओक्साना की मां भी सोवियत संघ के विघटन के बाद ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले चुकी हैं।’’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


former russian beauty queen marries malaysia king after converting to Islam


former russian beauty queen marries malaysia king after converting to Islam


former russian beauty queen marries malaysia king after converting to Islam

Source: bhaskar international story