25 स्टाफ, कारों का बेड़ा और सबकुछ फ्री, ऐसा है तानाशाह का रिटायरमेंट पैकेज
हरारे. जिम्बॉब्वे के पूर्व प्रेसिडेंट रॉबर्ट मुगाबे पद से हटाए जाने के बाद भी ऐशो-आराम की जिंदगी बिताएंगे। गुरुवार को इसका एलान किया गया। उन्हें 25 स्टाफर, फर्स्ट क्लास फ्लाइट सफर, कारों का बेड़ा, फ्री मेडिकल, हाउसिंग अलाउंस मिलता रहेगा। बता दें, अफ्रीका के सबसे बुजुर्ग लीडर मुगाबे को बीते महीने 93 साल की उम्र में तख्तापलट कर हटा दिया था, जिसके बाद उन्हें मजबूर प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा देना पड़ा था। मुगाबे को मिलेंगी ये फेसिलिटीज… – देश के नए प्रेसिडेंट एमर्सन मनंगागवा ने स्टेटमेंट में कहा कि फॉर्मर प्रेसिडेंट ने अपना कार्यकाल पूरा किया है। इसलिए उन्हें पूर्व प्रेसिडेंट के तौर पर प्राइवेट मेडिकल केयर, डिप्लोमैटिक पासपोर्ट और चार एनुअल फर्स्ट क्लास इंटरनेशनल ट्रिप मिलेगी। – मुगाबे को 25 लोगों का स्टाफ मिला है। इनमें ड्राइवर, वेटर्स, सेक्रेटरीज, मेड्स, गार्डनर और सिक्युरिटी स्टाफ शामिल हैं, जो उनकी फैमिली को फेसिलिटी देंगे। – मुगाबे और उनकी फैमिली को हाउस अलाउंस भी दिया जाएगा। उन्हें पांच बेडरूम, तीन गेस्ट रूम वाला मकान बनाने के बराबर की…
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story