3 दिन पहले अगवा किए गए 79 स्कूली बच्चों को रिहा किया गया: सूचना मंत्री
बामेंडा. कैमरून के संकटग्रस्त इलाके बामेंडा से रविवार को अगवा किए गए 79 स्कूली बच्चों को रिहा कर दिया गया है। कैमरून के संस्कृति मंत्री ईसा बाकरी ने न्यूज एजेंसी को ये जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने इस बारे में और ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया। बाकरी ने यह भी नहीं बताया कि किन हालात या शर्तों पर बच्चों को रिहा किया गया। अगवा करने वालों के बारे में भी उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।
सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया वीडियो
अलग राष्ट्र अंबाजोनिया की मांग कर रहे अलगाववादियों ने दावा किया कि बच्चों को उन्होंने अगवा किया है। सोशल मीडिया पर खुद को अंबा बॉय कहने वाले लोगों ने वीडियो रिलीज किया था। इसमें करीब 6 बच्चों से जबरदस्ती उनका नाम और अभिभावकों का नाम बुलवाया जा रहा है। उनका कहना है कि बच्चों मकसद पूरा होने के बाद ही रिहा किया जाएगा। इस वीडियो की अभी पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन, अभिभावकों ने कहा कि वे वीडियो में दिखाए गए बच्चों को पहचान रहे हैं।
अलग राष्ट्र बनाना चाहते हैं अलगाववादी
कैमरून के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिमी इलाके में सशस्त्र अलगाववादियों और सेना के बीच संघर्ष चल रहा है। इस दौरान सैकड़ों लोगों की जान गई है। अलगाववादी इस इलाके में अलग देश अंबाजोनिया की स्थापना करना चाहते हैं। अलगवावादियों का कहना है कि वह अंग्रेजी बोलने वाले अल्पसंख्यक हैं और उन्हें फ्रेंच बोलने वाली सरकार हाशिये पर करना चाह रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story