30 साल में पहली बार ड्राइवरलेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त; 14 घायल, छह गंभीर
योकोहामा. जापान के योकोहामा शहर में शनिवार को ड्राइवरलेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 1989 में शुरू हुई यह ट्रेन30 साल में पहली बार हादसे का शिकार हुई।इस घटना में 14 लोग घायल हुए जबकि छह की स्थिति गंभीर है।
जापान ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड के अधिकारियों ने रविवार को कनाजावा सी साइड लाइन के पास शिन-सुगिता स्टेशन पर घटना की जांच की। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच से लगता है कि अधिकारियों की लापरवाही की वजह से घटना हुई है।ट्रेन का संचालन योकोहामा सी साइड लाइन कंपनी करती है।
ट्रेन 25 मीटर गलत दिशा में आगे बढ़ गई
ट्रेन हादसे के वक्तलगभग 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 25 मीटर तक गलत दिशा में आगे बढ़ गई औरशिन-सुगिता स्टेशन पर बफर स्टॉपसे टकरा गई। हालांकि ट्रेन को स्टेशन तक जाने के लिए सेट किया गया था। मगर ऐसा नहीं हो पाया। इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है किपांच डब्बे वाली ट्रेन में 30 यात्री सवार थे।
ट्रेन लाइन को बंद किया गया
मानव रहित ट्रेन कंप्यूटर सिस्टमद्वारा संचालित होती है। यहलाइन पर अन्य सभी ट्रेनों से एकत्रित डाटा के आधार पर गति निर्धारित करती है। ऑपरेटिंग कंपनी के अध्यक्ष अकिहिको मिकामी ने कहा कि कर्मचारियों ने गुरुवार को ट्रेन के ब्रेक सिस्टमकी जांच की थी, तो उन्हें कोई समस्या नजर नहीं आई। कंपनी ने कहा कि इस लाइन को अनिश्चितकालिन समय के लिए बंद कर दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story