40 साल बाद स्कूल का रिजल्ट 100%, पूर्व स्टूडेंट ने स्टाफ को दिया टूर का तोहफा
सीकर. झुंझुनूं जिले में बिसाऊ कस्बे के राजकीय जटिया स्कूल के एक पूर्व छात्र कमल पोदार ने इस बार 10वीं व 12वीं का (तीनों वर्ग) शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहने की खुशी में स्कूल के प्रधानाचार्य को सपरिवार दुबई तथा अन्य स्टाफ को देश के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने की घोषणा की है।
– इसके तहत नौ अक्टूबर को प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल पत्नी वरिष्ठ अध्यापिका राजश्री के साथ 10 दिन की दुबई यात्रा पर जाएंगे। वहीं बाकी स्टाफ गर्मियों की छुट्टियों में गोवा, मनाली व मुंबई के भ्रमण पर जाएंगे। तेतरवाल ने तीन दिन पहले स्कूल के नौवीं के एक छात्र को ब्लू व्हेल जैसे खतरनाक गेम से बाहर निकाल कर उसे भयमुक्त करने में उल्लेखनीय भूमिका भी निभाई थी।
– किसी भी सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य और स्टाफ को इस तरह सपरिवार घू्मने का पैकेज देने का देश का संभवत: ये पहला मामला है।
– प्रधानाचार्य के अलावा स्कूल में 25 लोगों का स्टाफ है जिनमें 19 शिक्षक, एक कार्यालय अधीक्षक, दो वरिष्ठ लिपिक व तीन सहायक कर्मचारी हैं। ये सभी गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए सपरिवार गोवा या…
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed