70 सालों से बंद था इस घर का ये कमरा, खुलते ही जागी परिवार की सोई किस्मत
आपके अपार्टमेंट में भी अगर कोई दरवाजा ऐसा है, जो काफी समय से खोला नहीं गया है, तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है। पेरिस में 1939 में जब नाजियों ने अटैक किया था, तब वहां रहने वाले कई लोग घर छोड़कर भाग गए थे। इनमें से ज्यादातर लोग बाहर ही सेटल हो गए और कभी लौट कर नहीं आए। सेकंड वर्ल्ड वॉर के बाद इन घरों के बारे में भुला ही दिया गया। लेकिन एक परिवार सालों बाद वापस पेरिस लौटा और जब घर का दरवाजा खुला, तो सभी की आंखें खुली रह गईं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story