Uncategorized

70 साल के बुजुर्ग 11 फोन से पोकेमोन गो गेम खेलते हैं, साइकिल के हैंडिल पर लगाए रखते हैं मोबाइल

भले ही लोगों में अब पोकेमोन गो गेम का क्रेज खत्म हो गया हो लेकिन ताइवान के 70 साल के बुजुर्ग चेन सान-युआन के साथ ऐसा नहीं है। चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई के मास्टर युआन पोकेमोन गो गेम के इस कदर दीवाने हैं कि वे अपनी साइकिल के हैंडिल पर 11 मोबाइल फोन फंसाकर रखते हैं। ताइवान में उन्हें इंटरनेट पर ‘हार्डकोर पोकेमोन हंटर ग्रैंड पा’ कहा जाता है। प्यार से लोग उन्हें पोकेमोन अंकल कहते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story