Uncategorized

769 करोड़ रु. में बनी चीन की सबसे महंगी फिल्म 'असुरा', टिकटें कम बिकीं तो 3 दिन बाद ही थिएटरों से हटाई

बौद्ध पौराणिक कहानी पर आधारित असुरा चीन की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है, लेकिन यह फ्लॉप फिल्म साबित हुई। इसे बनाने में 11.2 करोड़ डॉलर (करीब 769 करोड़ रुपए) खर्च हुए। ‘असुरा’ पर ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने भी पैसा लगाया था, लेकिन यह तीन दिन में महज 73 लाख डॉलर (करीब 50 करोड़ रुपए) ही कमा पाई। रिलीज होने के तीन दिन बाद ही इसे देशभर के थिएटरों से उतार लिया गया। इसका ऐलान फिल्म के ऑफिशियल वीबो (ट्विटर जैसा चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म) अकाउंट पर किया गया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story