Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
94 साल बाद दो से ज्यादा बच्चे जीते, 8 विजेताओं में से 6 भारतीय मूल के - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

94 साल बाद दो से ज्यादा बच्चे जीते, 8 विजेताओं में से 6 भारतीय मूल के



वॉशिंगटन. दुनियाभर में सबसे कठिन स्पेलिंग कॉम्पटीशन माने जाने वाले अमेरिका के स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी चैम्पियशिपमें इस बार 8 विजेताओं के नाम का ऐलान किया गया है। 94 साल में यह पहली बार है जब दो से ज्यादा बच्चों को विनर घोषित किया गया। इनमें से 6 विजेता भारतीय मूल के हैं।

जिन भारतीय मूल के बच्चों ने यह चैलेंज जीता है उनमें कैलिफोर्निया के रहने वाले 13 साल के ऋषिक गंधाश्री, मैरीलैंड के साकेत सुंदर (13), न्यूजर्सी से श्रुतिका पाढ़ी (13), टेक्सास के सोहम सुखतनकर (13) और अभिजय कोडली (12) और रोहन राजा (13) शामिल हैं। इसके अलावा न्यूजर्सी के क्रिस्टोफर सेराओ और अलाबामा की इरिन हावर्ड दो अन्य विजेता रहे।

तीन दिन तक चला कॉम्पटीशन

स्पेलिंग बी में इस साल पूरे अमेरिका से 7 से 14 साल के 565 बच्चों ने हिस्सा लिया था। इसमें अमेरिकियों के साथ जमैका, घाना और कनाडा के बच्चों को भी हिस्सा लेने का मौका दिया गया। तीन दिन तक चले कॉम्पटीशन के के बाद आठ बच्चों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया।

फाइनल में लगातार पांच राउंडमें बच्चों को47 शब्द दिए गए। आठों बच्चों ने इनमें कोई गलती नहीं की। इसके बाद जजों ने नतीजों का ऐलान कर दिया। सभी विजेताओं को 50 हजार डॉलर (करीब 35 लाख रुपए) की इनामी राशि दी जाएगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Scripps National Spelling Bee 2019: Spelling Bee ends with 8-way tie for championship


Scripps National Spelling Bee 2019: Spelling Bee ends with 8-way tie for championship

Source: bhaskar international story