न्यूरोसाइंटिस्ट सिख की सतरंगी पगड़ी की अमेरिका में चर्चा, ओबामा ने कहा- अच्छी लग रही
सेन डिएगो (अमेरिका).अमेरिका में न्यूरोसाइंटिस्ट जीवनदीप कोहली की सतरंगी पगड़ी की सोशलमीडिया पर चर्चा हो रही है। दरअसल, इस साल के प्राइड ऑफ मंथ के सेलिब्रेशन के मौके पर उन्होंने रेनबो वाली पगड़ी पहने फोटो ट्वीट की। इस पोस्ट में लिखा, “मैं अपनी पहचान बाइसेक्सयुल के सभी पक्षों को व्यक्त करने में सक्षम हूं।” पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को जीवनदीप की फोटो ट्वीट कर लिखा कि आप इस देश के लिए जो करते हैं उसके लिए धन्यवाद।
जीवनदीप ने दोजून को ट्वीट किया था। उनके ट्वीट को अभी तक तीनलाख से ज्यादा लाइक्स और 52हजार से ज्यादा रिट्वीटकिया जा चुका है। जीवनदीप ने दूसरे ट्वीट में कहा, “उसने खुद यह पगड़ी पहनी है और इसके लिए उसने लंबे वक्त तक प्रैक्टिस की।”उन्होंने बताया किइसे बांधने और पिन लगाने में उसे घंटों लग गए, लेकिन अब उसे इस पगड़ी की असल कीमत का पता चला है।”
ओबामा ने कहा- पगड़ी शानदार है
बराक ओबामा ने तारीफ में कहा कि आपकी पगड़ी बहुत अच्छी है।
1 जून से शुरू होती है प्राइड ऑफ मंथ की शुरुआत
प्राइड ऑफ मंथ एक मुहिम की तरह है। इसकी शुरुआत 1 जून से होती है। 1969 के जून में न्यूयॉर्क में स्टोनवेल दंगे हुए थे। यह समान अधिकारों के लिए किए गए आंदोलन में एक नया मोड़ साबित हुए थे। इसकी याद में एलजीबीटीक्यू नामक संस्था ऐसे लोगों को सम्मानित करती है, जो समानता के अधिकार की मुहिम में योगदान देते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story