अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने 554 करोड़ रुपए में 12 बेडरूम का घर खरीदा
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने न्यूयॉर्क में नया घर खरीदा है। मैनहैटन इलाके में मौजूद इस घर के लिए बेजोस ने 8 करोड़ डॉलर (करीब 554 करोड़ रुपए) खर्च किए हैं। कुछ समय पहले तक अमेजन न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके में अपना दूसरा हेडक्वॉर्टर खोलने की योजना बना रही थी। लेकिन फरवरी में यह योजना रद्द कर दी गई। बेजोस इसके बाद से न्यूयॉर्क में नए घर की तलाश में थे। माना जा रहा है कि वे यहां गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के साथ रहेंगे।
Source : Dainik bhaskar