Uncategorized

मोदी जापान में भारतीय समुदाय से मिले, मुलाकात से पहले ट्रम्प बोले- भारत का ज्यादा टैरिफ लगाना अस्वीकार्य



ओसाका. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान पहुंचे। वे ओसाका के स्विसोटेल नानकाई होटल में भारतीय समुदाय के लोगों से मिलें।समिट के दौरान वेअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सहित दुनिया के कई शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करेंगे। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा किप्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हूं। भारत अमेरिका के खिलाफ काफी टैरिफ लगा रहा है। हाल ही में इसमें और इजाफा किया गया है। यह अस्वीकार्य है और उन्हें टैरिफ को वापस लेना चाहिए।मोदी छठीबार जी-20 समिट में हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ)ने ट्वीट किया, ‘‘सुबह-सुबह ओसाका पहुंचा। आने वाले दो दिनों में शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठक होगी। इस दौरान उनसे वैश्विक महत्व के कई मुद्दों पर चर्चा होगी। नेताओं के सामने वैश्विक समस्याओं पर भारत का दृष्टिकोण रखा जाएगा।’’

##

मोदी भारत के 5 साल के विकास को साझा करेंगे

जापान रवाना होने से पहले मोदी ने कहा कि महिला सशक्तीकरण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक समस्याओं का समाधान इस बैठक का मुख्य मुद्दा होगा। उन्होंने कहा कि बैठक में पिछले 5 सालों में भारत में हुए विकास के अनुभव को भी साझा करेंगे। भारत के लोगों ने शानदार जनादेश दिया है।भारत2022 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। ऐसे में ओसाका शिखर सम्मेलन हमारे लिएमहत्वपूर्ण कदम होगा। 2022 में हम अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ भी मनाएंगे।

शीर्ष नेताओं से मिलेंगे मोदी

समिट से इतर मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत कई शीर्ष नेताओं से मिलेंगे। मोदी जी-20 समिट के दौरान रूस, भारत और चीन (आरआईसी) के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके साथ ही ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) और जापान, अमेरिका के साथ भी वार्ता करेंगे। इस बार समिट 28-29 जून को ओसाका में हो रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


PM Modi arrives in Japan for G20 Summit


PM Modi arrives in Japan for G20 Summit


PM Modi arrives in Japan for G20 Summit


PM Modi arrives in Japan for G20 Summit


PM Modi arrives in Japan for G20 Summit


PM Modi arrives in Japan for G20 Summit

Source: bhaskar international story