Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
आतंकवाद से मानवता को सबसे ज्यादा खतरा: ब्रिक्स की अनौपचारिक समिट में मोदी - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

आतंकवाद से मानवता को सबसे ज्यादा खतरा: ब्रिक्स की अनौपचारिक समिट में मोदी



ओसाका. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आतंकवाद आज मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। यह सिर्फ मासूमों की जान ही नहीं लेता, बल्कि यह आर्थिक विकास और सामाजिक शांति पर भी नकारात्‍मक प्रभाव डालता है। हमें आतंकवाद की मदद करने वाले सभी माध्‍यमों को रोकने की जरूरत है। मोदी जी-20 समिट में हिस्सा लेने ओसाका गए हैं।

जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) देशों के नेताओं ने मुलाकात की। मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति चुने जाने पर सिरिल रामाफोसा को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति चुने जाने पर जायर बोल्सोनरो को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स परिवार में आपका स्वागत है।

बैठक में मोदी ने कहा कि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) को मजबूत करने, संरक्षणवाद से लड़ने, ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने और आतंकवाद से लड़ने के लिए हमें एक साथ काम करने की जरूरत है।उन्होंने वैश्विक अर्थव्यवस्था में अस्थिरता,गिरावट और संसाधनों की कमी को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे में लगभग 1.3 ट्रिलियन डॉलर निवेश की कमी आई है।

इसके साथ ही उन्होंने विकास को स्थाई और सर्व-समावेशी बनाने पर जोर दिया। मोदी ने कहा कि तेजी से बदलती तकनीक जैसे डिजिटलाइजेशन और जलवायु परिवर्तन मौजूदा और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक चुनौती है। विकास तभी सार्थक है जब यह असमानता को कम करे और सशक्तिकरण में योगदान करे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Terrorism biggest threat to humanity: PM Modi at informal BRICS leaders’ meeting in Osaka

Source: bhaskar international story